श्री देवनारायण आदर्श समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति का गठन

सामूहिक विवाह सम्मेलनों से फिजुल खर्ची पर रोक लगती है – गोविंद सिंह पोसवाल
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जय श्री देवनारायण विदित हैं सामूहिक विवाह आयोजन समिति गुर्जर समाज जयपुर राजस्थान के द्वारा रविवार 26 अक्टूबर 2025 को कोरम के अभाव में स्थगित की गई सभा कोरम के अभाव में सभा की अगली मीटिंग आज रविवार दिनांक 30 नवंबर 2025 को श्री देवनारायण जी मंदिर चोमोरिया आमेर रोड कनक घाटी पर आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर ( पोसवाल ) के द्वारा की गई जिसमें निम्न प्रस्तावों पर सर्व सहमति से निर्णय लेकर पारित किया गया । दो वर्ष का आय एवं व्यय का अनुमोदन किया गया , आधिकारिक तौर से कार्यालय का पता एस एफ 202 नारायण प्लाजा पंडित शिव दिन जी का रास्ता किशनपोल बाजार जयपुर रखा गया।
समिति का नाम बदलकर श्री देवनारायण आदर्श समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति जयपुर रखा गया। सदस्यता नवीनीकरण किया जाएगा एवं हर पांच वर्ष में 200 रूपये शुल्क जमा करा कर सदस्यता नवीनीकरण करवानी होगी सदस्य नवीनीकरण नवीनीकृत हुआ सदस्य ही समिति की चुनावी गतिविधियों में भाग ले सकेगा, समिति सभा के अध्यक्ष गोविंद पोसवाल ने मोहन लाल बागड़ी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया और निर्वाचन (चुनाव) अधिकारी मोहनलाल बागड़ी के द्वारा निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाये गये अध्यक्ष पद पर कन्हैया लाल छांवड़ी महामंत्री पद पर नवरत्न बारवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण लादी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने ताली बजाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाइयां देखकर आभार व्यक्त किया गया। अंत में समिति अध्यक्ष गोविंद सिंह पोसवाल के द्वारा साधारण सभा समाप्ति की घोषणा कर अनिश्चितकाल के लिए मीटिंग सभा को स्थगित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *