सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर चार गिरफ्तार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ स्टोरी/रील / फोटो अपलोड कर आमजन में भय उत्पन करने पर पुलिस थाना नरेना ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी 1. रणजीत गुर्जर पुत्र जगमाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी बुहारु थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर, 2. नारायण पुत्र रमेश गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी बुहारु थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर, 3. रणजीत गुर्जर पुत्र मोतीलाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बुहारु थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर, 4. राहुल गुर्जर पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी बुहारु थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर के रहने वाले हैं। आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देश फरमाये जाने पर रजनीश पूनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), अनुपम मिश्रा, वत्ताधिकारी वृत सांभरलेक के सुपरविजन में दिपील सिह, थानाधिकारी नरेना जिला जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित कर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने व पोस्ट करने पर विशेष अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *