अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। आर्मी पब्लिक स्कूल में आरटीई के तहत 44 छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए शाला के निदेशक फजलुर्रहमान ने कहा कि शिक्षा जीवन का अति महत्त्वपूर्ण है जहां पर शिक्षा होती है वहां अनुशासन होता है और अनुशासन हमें जीवन में संयमित रहना सीखाता है शिक्षा अर्जित कर ही छात्र अपने आने वाले समय मे भविष्य को संवारकर अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक हीना कौसर, आलिया,अमिरूनिसां,ईलमा,सदफ,परवेज, उर्मिला महावर, कुमारी सना खान, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।