
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर ने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गणेश दास जी महाराज (ज्योतिष) को उनके शोध प्रबंध राजनीतौ सफलताप्राप्तये ज्योतिष शास्त्रीय प्रमुख योगानां चर्चाः” विषय पर विद्यावारिधि (पीएच.डी.) की डिग्री प्रदान की गई। समाजसेवी सुभाष जोशी ने बताया कि गणेशदास (ज्योतिष) ने अपना शोध कार्य डॉ. संदीप जोशी, सहायक आचार्य, अनुसन्धान-केन्द्र, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशन में पूर्ण किया है। इस अवसर पर श्री श्री 1008 रामरिछपाल दास जी महाराज त्रिवेणीधाम एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित की।