
www.daylifenews.in
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं विवेक विज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल डाबड़ी रामपुरा जयपुर में जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया इसमें करीब 500 छात्र छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसा हंसा कर राजस्थान जयपुर पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स आदि के बारे में प्रश्न पूछे जिसमें विवेक विज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नविन जाट, सूर्य नारायण घोसलया,नेहा गांधी, मुस्कान मण्डोलिया, को संस्थापक जानकी लाल मणडोलिया साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबड़ी प्रिंसिपल अनिल कुमार जैन ने राहुल मान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित होती है और पुरस्कार जीतकर उनका मनोबल बढ़ता है। इस अवसर हेमलता, अभिरुचि, चंचल शेखावत, सुनील कुमार राय, भागु राम, सुनीता जाखड़, अनीता पारीक, राधिका खंडेलवाल, सौम्यता शर्मा, सुरेश जाट, प्रकाश जाट, राजकुमार जाट, समस्त स्टाफ ने इस ऐसे कार्यक्रम के लिए घोषणा की।