दिमाग लगाओ पुरस्कार पाओ

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोडला, हरमाड़ा, गायत्री नगर स्थित में दिमाग लगाओ पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता की गई। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से ब्लैकबोर्ड कोष्टक में अचार् विचार, बैटरी, वनप्लस, मां की पहली, ना की पहली, संख्या सुनकर गहरा लगाना, वर्ग पहेली आदि में बच्चों ने अपनी बुद्धि का परिचय दिया। इसमें कक्षा 6 से आठवीं तक 400 बच्चों ने अपना दिमाग लगाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में नए बच्चों का तिलक लगाकर व मीठा मुंह कर कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सूचना मंत्री सुनील जैन ने मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल को दुपट्टा व फोटो फ्रेम देकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा, मंजू शर्मा इंचार्ज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *