
www.daylifenew.in
शाहपुरा। कांग्रेस MLA मनीष यादव ने प्रदेश सहित विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखा पत्र।
विधायक यादव ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में रबी फसल की बुवाई का मौसल चल रहा है। किसानों द्वारा इस समय मुख्यतः गेंहू, जौ, चना और सरसों की फसल की बुवाई की जा रही है। परन्तु प्रदेश में इस समय DAP (डाई अमोनियम फॉस्फेट) खाद का घोर संकट चल रहा है, जिसके चलते किसानों को समय पर खाद नही मिल पा रहा है। जिसके कारण प्रदेश के किसान समय पर फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे में अगर समय रहते खाद नहीं मिलती है, तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। गोबर और पारंपरिक खाद किसानों के पास बेहद सीमित मात्रा में होती है, इसलिए किसान मुख्यतः यूरिया और DAP खाद पर ही निर्भर होते हैं। चूंकि DAP फसल की वृद्धि और विकास चक्र के दौरान पौधों को फॉस्फोरस प्रदान करता है, साथ ही फसलों की नाइट्रोजन और सल्फर की प्रारंभिक जरूरत को भी पूरा करता है, तथा बीज अंकुरण में सहायक होता है।
तथा प्रदेश सहित ही मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की सहकारी समितियों में भी DAP खाद की भारी किल्लत चल रही है। किसान फसलों की बुवाई को छोड़कर पूरे-पूरे दिन तपती धूप में सहकारी समितियों में डीएपी खाद मिलनें की उम्मीद में लाईनों में खड़े रहते हैं, इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है, तथा खाद की बड़े पैमानें पर कालाबाजारी चल रही है, जिसके कारण प्रदेश के अन्नदाता को मजबूरन महंगें भावों में बाजार से खाद खरीदनी पड़ रही है।
विधायक ने कहा कि सरकार शीघ्र प्रदेश में चल रही DAP खाद की किल्लत को दूर करावे साथ ही सहकारी संस्थाओं से खाद की रैक जिला जयपुर ग्रामीण / शहर में आवंटित्त करवाकर मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की समस्त सहकारी समितियों में भी खाद की उपलब्धता सुनिश्चितता करावे जिससे किसान समय पर फसलो कि बुवाई कर सके। गोरतलब है कि विधायक मनीष यादव प्रदेश सहित ही अपने क्षेत्र के मुद्दों को पुरज़ोर तरीक़े से आमजन की आवाज बनकर उठाते है।
विधायक मनीष यादव का कहना है कि प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार है, परंतु किसान विरोधी बीजेपी सरकार प्रदेश के अन्नदाताओ के लिए फसल बुवाई हेतु आवश्यक उर्वरको की आपूर्ति करने में भी नाकाम साबित हो रही है।