सांभर विद्युत निगम की घोर लापरवाही, नहीं हटाए जर्जर पोल

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। जयपुर विद्युत विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाखा सांभर के अभियंता आमजन की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से डिस्कॉम को आदेश दिए जाने की बावजूद उनके निर्देशों की पालन नहीं की जा रही है, लिहाजा सांभर में अनेक स्थानों पर विद्युत के ऐसे जर्जर पोल गल कर सड़क से ऊपर उठ गए हैं जो कभी भी गिरकर लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं। मामला गंभीर होने के बावजूद संभावित जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए भी अभियंताओं की यह घोर लापरवाही आमजन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। खास बात तो यह है कि जिन सड़क किनारे यह विद्युत पोल लगे हुए हैं उनमें से कहीं तो नालियों में घुसे हुए हैं और गल कर उनमें छेद हो गया है, कुछ खंभे तो सिर्फ इसीलिए खड़े हुए हैं कि सामने दूसरा खंभा उसकी मदद में लगा हुआ है, लेकिन यह किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। इस मामले में व्यापार महासंघ की पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल बताते हैं कि गोला बाजार में भी दो-तीन जगह पर इस प्रकार के पोल देखने में आए हैं जिसके लिए निगम के कार्मिकों को भी बता दिया गया है और उनकी ओर से विभाग के संज्ञान में लाए जाने के बावजूद इस दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है। तेली दरवाजा रोड स्थित मंसूरी कॉटन वर्कृस की दुकान के आगे नाली में, रेलवे स्टेशन स्थित अर्पिता बेकरी के नजदीक, सुदामा की दुकान के आगे, कटला बाजार के मोड पर, गोला बाजार पेशाब घर के पास सहित करीब 20 से अधिक ऐसे जर्जर पोल बताए जा रहे हैं जो अपनी उम्र को बयां कर रहे हैं। स्टेट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल लाल बताते हैं कि वे खुद व व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गट्टानी ने जर्जर पॉल को बदलने का निगम को अनुरोध किया है लेकिन मामले को टाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *