गुर्जर द्वय को मिला ‘मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न’ सम्मान

साहित्य जगत में बजा जयपुर ग्रामीण का डंका
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। साहित्यिक सरोकारों से जुड़े एक भव्य आयोजन में मनोहरपुर के चर्चित कवि कल्याण गुर्जर ‘कल्याण’ और लखेर निवासी कवि प्रकाश प्रियम को प्रतिष्ठित मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए दिया गया।
यह समारोह 3 अगस्त को जयपुर स्थित अभाकाम संस्था द्वारा भव्य रूप में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए प्रतिभागियों, साहित्य प्रेमियों और विद्वानों की मौजूदगी में दोनों कवियों को शॉल, दुपट्टा, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कलम के सिपाहियों को सलाम
कवि कल्याण गुर्जर ‘कल्याण’ लंबे समय से सामाजिक सरोकारों और ग्रामीण संवेदनाओं पर आधारित रचनाएं कर रहे हैं, वहीं प्रकाश प्रियम अपनी ओजपूर्ण कविताओं व राष्ट्रवादी विचारों के लिए पहचाने जाते हैं। दोनों की कविताएं आमजन की आवाज़ बन चुकी हैं।
साहित्यिक बिरादरी में खुशी की लहर
इस उपलब्धि पर जयपुर और आसपास के सैकड़ों साहित्यकारों, कलमकारों और साहित्यिक संस्थाओं ने कवि द्वय को बधाई दी है और इसे जयपुर ग्रामीण की साहित्यिक पहचान का सम्मान बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *