
ग्रामीणों ने विधायक को कहा– धन्यवाद
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान सरकार द्वारा 20 नवंबर को जारी राजपत्र (विशेषांक) में ग्राम पंचायत गुर्जरपुरा का नाम बिना किसी बदलाव के यथावत रखने की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लंबे समय से पंचायत का मूल नाम बनाए रखने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन की प्रक्रिया के बाद भी गुर्जरपुरा का नाम पूर्ववत ही रहेगा। जिला कलेक्टर की जांच, आपत्तियों और सुनवाई के बाद राज्य सरकार ने इस निर्णय को मंजूरी दी।
सूचना मिलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। PTN फाइनेंस कार्यालय सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बांटकर खुशी जताई। महेंद्र कसाना, सिंबू दयाल, धर्मेंद्र, सुरेश कसाना, कमलेश सहित ग्रामीणों ने सांसद राव राजेंद्र सिंह और विधायक कुलदीप धनकड़ का आभार व्यक्त किया। महेंद्र कसाना ने कहा— “यह निर्णय क्षेत्र की पहचान और जनभावनाओं का सम्मान है।”
ग्रामीणों ने विधायक धनकड़ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की भावना को समझकर सरकार तक पहुंचाया, जिसके चलते पंचायत का नाम यथावत रखा जा सका। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इसे जनभावनाओं की बड़ी जीत बताया और उम्मीद जताई कि इसी तरह विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।