हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई मेलार्थियों ने लिया झूले का आनन्द

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की पंचमुखी हनुमान कालोनी में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमानजी का विशाल मेला भरा। जानकारी देते हुए मंदिर के महंत धर्मेंद्र कुमार ने बताया की पांच दिवसीय श्री पंचमुखी हनुमान जन्मोत्सव मेला आयोजन एवं कार्यक्रम 8 अप्रैल से शुरू हुआ इसमें मंगला आरती प्रातः 5:15, बजरंगोत्सव चोला श्रृंगार झांकी।
9:00 बजे, प्रथम दिवस संगीतमय सुंदरकांड 9:15 बजे, भजन संध्या कार्यक्रम शाम 7:15 बजे हुई। इसी प्रकार 9 व 10 अप्रैल को संगीतमय सुंदरकांड प्राप्त 9:15 बजे भजन संध्या शाम 7:15 बजे तक हुई। इसी प्रकार 11 अप्रैल को संगीत मय सुंदरकांड 9:15 बजे, भजन संध्या कार्यक्रम शाम 5:15 बजे, संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन प्रस्तुति 8:15 बजे, पंचामृत अभिषेक एवं हवन रात्रि 12 बजे हुआ।
दिनांक 12 अप्रैल को मंगल आरती 6:15 बजे सुबह,नवान्न भोग आरती दोपहर 12:15 बजे दिव्य आतिश बाजी शाम को 7:30 बजे संध्या महा आरती शाम को सवा 8:00 बजे मेला समापन शयन आरती रात्रि 10:15 बजे हुई। मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुर्जर, भामाशाह डी के सोनी, समाज सेवी महिपाल गुर्जर सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *