
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जमवारामगढ़ क्षेत्र के आंधी ग्राम की पहाड़ी पर विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत हसन पीर चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह का सालाना मेला कूल की रस्म के साथ मे विधिवत सम्पन्न हुआ।
इस दौरान अस्ताना मुकद्दस पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोखर ने चादर पेश कर अमन चैन की दुआएं मांगी! चादर में सभी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
भाजपा जिला महामंत्री जमील खान खोखर के साथ निजाम खान, रजाक खान, जाहिद खान खोकर, हसन खान, राशिद खान, असलम खान, मोबीन खान, सलीम खान, अयान खान व मुस्तफा खान सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाबा के आस्ताने पर चादर व फूल पेश कर फातिहा पढ़ी इसके बाद में देश के लिए अमन चैन और भाईचारा की दुआ की।
भाजपा जिला महामंत्री जमील खान खोखर ने कहा के वालियों के दरबार से कोई भी मायूस होकर नहीं लौटता वलियों में वह तासीर देखी है बदलते हुए हजारों की तकदीर देखी है। इस अवसर पर दरगाह खादिम इकराम शाह साजिद शाह एजाज शाह सभी खादिमों ने मिलकर भाजपा जिला महामंत्री जमील खान खोकर की दस्तारबंदी करके उनके साथ वालों का इस्तकबाल किया।