
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हजरत पठान बाबा का सालाना उर्स बड़े अहतमाम के साथ मनाया जायेगा पठान बाबा के दरबार में बड़े हकीम साहब की तरफ से चादर पेश कि जायेगी और हिन्दू मुस्लिम एकता कि मिसाल देखी जाती हैं 3-10-25 को कुरआन की तिलावत होगी शाम को महफिले मिलाद होगी 4-10-25को सुबह कुल कि रस्म होगी उसके बाद फातिया खानी होगी और लंगर होगा।
यह जानकारी सज्जादा एवं गद्दीनशीन पीर शब्बीर खान चिश्ति मिस्किन नियाजी ने दी उर्स व्यास कालोनी नाहरी का नाका जयपुर में मनाया जाएगा। इस उर्स मे जयपुर के अलावा बाहर के जायरिन आते है।