
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राष्ट्रीय राज मार्ग पर मंगलवार को जयपुर रेंज पुलिस और NHAI टोल प्लाजा मनोहरपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से “Lane Drive” सड़क सुरक्षा जागरूकता और प्रवर्तन अभियान का आगाज हुआ। अभियान का मकसद साफ है—सड़क पर अनुशासन, सुरक्षा और जिम्मेदारी तय करना।
अभियान के दौरान मनोहरपुर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने वाहन चालकों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें इनका सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा
अब सड़क पर किसी भी तरह की लापरवाही, तेज रफ्तार या नियमों की अनदेखी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चालकों को पहले जागरूक किया जाएगा, लेकिन नियम तोड़ने पर मौके पर ही सख्त कार्रवाई होगी। ओर कहा कि आवासीय व व्यवसायिक जगहों पर गति सीमा का ध्यान रखे।
अधिकारियों का संदेश साफ है—सड़क सुरक्षा पर अब जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू होगी और हर चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही होगा।
इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज कमल सिंह जयपुर ग्रामीण ने ड्राइवर को जागरूक करते हुए कहा शराब पीकर वाहन न चलाए,सड़क का सब के साथ सहभाग करे और दूसरों का ध्यान रखे। दुपहिया वाहन चालक को कहा कि अपने सिर की सलामती के लिए हेलमेट पहने।