आईआईएम और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मिलाया हाथ

www.daylifenews.in
नई दिल्ली। भारत के प्रमुख बी-स्कूल्स में से एक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर ने रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य रिटेल शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देना है, ताकि उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मज़बूत साझेदारी स्थापित की जा सके। यह पहल छात्रों को विकसित हो रहे रिटेल परिदृश्य की गहन समझ प्रदान करेगी, उन्हें व्यावहारिक अनुभव से जोड़ते हुए उद्योग की समकालीन मांगों के अनुरूप दक्षता विकसित करने में सहायता करेगी।
यह समझौता आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जायसवाल और आरएआई के निदेशक (रिटेल लर्निंग एंड मेंबर रिलेशनशिप) डॉ. लॉरेंस फर्नांडिस के बीच संपन्न हुआ, जिसकी उपस्थिति में संस्थान के प्राध्यापकगण, छात्र और आरएआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस समझौते के तहत, आईआईएम संबलपुर को आरएआई की शैक्षणिक सदस्यता प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से उसे आरएआई के विशाल उद्योग नेटवर्क का लाभ मिलेगा। साथ ही, संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों को रिटेल लीडरशिप समिट, रीटेककॉन, और रिटेल एचआर टेक समिट जैसे प्रमुख रिटेल आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त, आरएआई आईआईएम संबलपुर में वार्षिक रिटेल कॉन्क्लेव के आयोजन में सहयोग करेगा और अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने के लिए वैश्विक रिटेल नेताओं के साथ संवाद और विज़िट कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *