नालों की साफ-सफाई की आड़ में की जा रही अवैध वसूली

हंगामें का वीडियो हुआ वायरल
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां रामभरोसे चल रही नगर पालिका मण्डावर में अब सरेआम नालों की साफ-सफाई करवाए जाने की आड़ में आमजन एवं व्यापारियों को परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को शहर के पुराने बस स्टैण्ड पर एक निजी अस्पताल के बाहर देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वायरल वीडियों में शहर के पुराने बस स्टेण्ड पर संचालित एक निजी अस्पताल के बाहर नाले के ऊपर लगी पट्टीयों को हटाने को लेकर अस्पताल प्रशासन एवं पालिका कर्मियों के बीच विवाद हो गया। वायरल वीडियो में देखा गया है कि चेयरमैन के देवर के ईशारे पर पालिका कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन से अस्पताल के बाहर जबरदस्ती पट्टीयों को तुड़वाने के लिए प्रयास किया गया। जिसके बाद अस्पताल कार्मिक मौके पर पहुंचे और चेयरमैन के देवर द्वारा तुड़वाई जा रही पट्टियों का विरोध किया गया तो अस्पताल संचालक टीना सैनी सहित अन्य अस्पताल कार्मिक एवं चेयरमैन का देवर बलराम नारेड़ा के बीच पट्टियों को हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला गरमा गया। वायरल वीडियो में अस्पताल संचालक टीना सैनी ने चेयरमैन के देवर द्वारा तुड़वाई जा रही पट्टियों का विरोध करते हुए आरोप लगा रही है कि चेयरमैन को तो इन्होंने पागल बना रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन के देवर बलराम नारेड़ा ने मुझसे बीस हजार रूपये मांगे गए कि आपके सामने से नाले की पट्टी को नही तुड़वाऊंगा। मैने अपने कर्मचारियों से पट्टियों के नीचे से सफाई करवा दूंगा। उन्होंने कहा कि जब मैने इसको बीस हजार रूपये की रिश्वत नही दी तो यह पालिका कर्मचारियों को लेकर मेरे अस्पताल के सामने से पट्टियों को तुड़वाने आ गया। वायरल वीडियों में अस्पताल संचालक टीना सैनी से चेयरमैन का देवर कह रहा है कि आपने अतिक्रमण कर रखा है मेरे कर्मचारी अतिक्रमण को हटाने आए है। जिसको लेकर संचालक ने उसके देवर से सवाल-जबाव करते हुए कहा कि आप कौन हो और आप कैसे कह रहे हो कि मेरे कर्मचारी है ये नगर पालिका के कर्मचारी है आपके नही। इस बात को लेकर चेयरमैन और अस्पताल संचालक के बीच जमकर हंगामा हुआ। जहां अस्पताल संचालक ने चेयरमैन के देवर बलराम नारेड़ा को फटकारते हुए कहा कि यहा से तू जा और अपनी भाभी चेयरमैन सरिता नारेड़ा को भेज हम उससे बात करेंगे। जहां वीडियो में अस्पताल कर्मियों सहित कॉलोनी वासियों ने चेयरमैन के देवर सहित पालिका कर्मचारियों पर नालों की साफ- सफाई की ऐवज में अवैध वसूली कर किसी दुकान,मकान वालों से 5 किसी से 8 तो किसी से बीस हजार रुपए वसूलने के गंभीर आरोप लगाए गए। इस दौरान मौके पर कॉलोनीवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल संचालक एवं चेयरमैन के देवर के बीच हंगामा चलता रहा। इधर मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर पालिका मण्डावर कार्यवाहक ईओ प्रकाश चंद मीणा ने पांच नामजद सहित एक अन्य महिला पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया गया है। जिससे सैनी समाज में पालिका प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।
चेयरमैन के देवर सोशल मीडिया पर अपने आपको बता रहे है चेयरमैन,प्रशासन ने साध रखी है चुप्पी
यहां रामभरोसे चल रही नगर पालिका मण्डावर का चेयरमैन के दोनों देवरों ने बेड़ा गर्क कर रखा है। जहां चेयरमैन का एक देवर अशोक नारेड़ा सोशल मीडिया पर अपने आपको चेयरमैन अशोक नारेड़ा बता रहा है जबकि दूसरा देवर बलराम नारेड़ा लोगों के बीच जाकर अपने आपको चेयरमैन बताकर तानाशाही कर रहा है। मजेदार बात तो यह है कि नेताओं तो आंखे मंूद ही रखी है पर प्रशासन तो अंधा होकर बैठा है। पालिका के प्रत्येक कार्यक्रम में चेयरमैन सरिता नारेड़ा को पर्दें के पीछे रखा जाता है। वहीं पालिका की योजनाओं सहित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लाउडस्पीकरों से किए जा रहे सरकारी प्रचार-प्रसार में भी चेयरमैन के नाम को गायब कर सीधा नारेड़ा चेयरमैन बोला जाता है। यहां तक कि अब तक लगे पालिका में ईओ पर चेयरमैन के देवरों द्वारा हुकम चलाने का प्रयास किया गया। लेकिन तात्कालीन ईओ इनके ईशारों पर नही चले तो उनको दो माह बाद ही हटावा दिया गया। वहीं चेयरमैन के देवरों की पालिका में बढ़ती दखल अंदाजी से अनेक पालिका कार्मिक अपना तबादला करवा चुके है। वहीं तात्कालीन ईओ सुरेन्द्र मीणा द्वारा पालिका में चेयरमैन के फर्जी हस्ताक्षर करने सहित पालिका की फाईलों को इधर-उधर करने का चेयरमैन के देवर अशोक नारेड़ा के खिलाफ मण्डावर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया चुका है। जिसके बावजूद चेयरमैन के देवरों की पालिका में दखलअंदाजी बंद नही हो रही है। वहीं प्रशासन भी मूख दर्शक बनकर बैठा हुआ है।
बारिश के मौसम में नालों की सफाई से बाजार में फैली गंदगी
यहां शहर वासियों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा बारिश के मौसम में जेसीबी मशीन से नालों की सफाई करवाकर नालों का कचरा दुकानों के सामने पटका जा रहा है जो बारिश के साथ सडक़ पर बहता फिर रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में नालों की सफाई करवाई जा रही है जिससे शहर की सडक़ों की हालत बद से बदत्तर हो रही है। उन्होंने बताया कि नालों के अन्दर होकर नलों की पाइप-लाइन जा रही है जो जेसीबी मशीन से नालों की सफाई के दौरान टूट रही है। जिससे लोगों के घरों में पानी नही पहुंच रहा है। व्यापारियों ने बताया कि जैसे-तैसे करके खुले पड़े नालों को ढक़ा गया और अब नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीन से तुड़वाया जा रहा है। इस तरह से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पालिका को मजदूरों से सफाई करवानी चाहिए और कचरे को तुरंत टै्रक्टर-ट्रोलियों में भरकर ले जाना चाहिए। लेकिन दुकानों के सामने पटकर व्यापारियों को नाजायज परेशान किया जा रहा है।
ईओ ने पांच जनों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
यहां पुलिस ने बताया कि नगर पालिका मण्डावर के कार्यवाहक ईओ प्रकाश चन्द मीना ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे पास नगर पालिका मण्डावर के अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार है । जहां 25 जून को नगर पालिका मण्डावर की सफाई टीम पुराना बस स्टेण्ड धनसी नगर के रोड के दोनों तरफ बने नालो को वर्षा के मौसम को देखते हुऐ सफाई कार्य करवाया जा रहा था । जहां सायं करीब 6.00 बजे नालो की सफाई का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचा तो तमन्ना हॉस्पीटल के पास नालो के ऊपर अस्थाई तौर पर रखे पटाव की पट्टियो को हटाकर निरीक्षण किया जा रहा था कि नाला में कितना कचरा भरा हुआ है और गन्दे पानी के निकास की व्यवस्था क्या है। इसी दौरान वहां मौके पर खड़े व्यक्तियों को मेरे द्वारा हटने को कहा गया तो वहा मौके पर खड़े रामस्वरूप सैनी पुत्र रमेश सैनी,सन्दीप उर्फ कुलदीप सैनी,प्रदीप सैनी,विशाल सैनी पुत्रान रामस्वरूप सैनी,कुलदीप सैनी सहित एक महिला के द्वारा नाले का निरीक्षण नहीं करने दिया गया। वहीं नाले के ऊपर रखी अवैध रूप से पट्टियो को भी नही हटाने दिया गया। वहीं उक्त लोगों द्वारा गाली-गलोच कर मारपीट करने का प्रयास करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचा कर सफाई कार्य नहीं करने दिया जाने का मामला दर्ज करवाया गया।
ईओ द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद सैनी समाज में फूटा आक्रोश,राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
यहां शहर के पुराने बस स्टैण्ड पर नालों की साफ-सफाई के दौरान हुए विवाद के मामले में कार्यवाहक ईओ प्रकाश चंद मीणा द्वारा सैनी समाज के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाने के बाद सैनी समाज के लोगों में आक्रोश फूट गया। जिसके बाद पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक भण्डपुरा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। भण्डपुरा द्वारा भेजे गए ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्रिय नेताओं ने विशेषकर सैनी समाज को टारगेट बनाकर वोटो की लूटपाट की राजनीति को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही उदाहरण मण्डावर नगर पालिका में देखने को मिल रहा है जहा चेयरमैन सरिता नारेड़ा के देवरों का खुले आम अत्याचार व भाभी के चेयरमैन होने की धमकी देकर हफता बसूली व प्रशासन का मूकदर्शक बने रहने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको इस प्रार्थना पत्र के साथ साझा किया जा रहा है। इसे लेकर सैनी समाज सहित आम जन में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *