
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर शहर के मुस्लिम समुदाय की ओर से हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हसन और हुसैन की शहादत की याद में मातमी धुनों के बीच करबला में ताज़िये दफ़नाए गए। तवायफ़ों के ताजिया कमिटी की ओर से मोहम्मद यूनुस, मज़हर ख़ान, मोहम्मद इस्लाम, रहीस अहमद, अब्बास ख़ान, अभिनव अग्रवाल, सलीम कुर्रू ओर तमाम चोंदपोल बाज़ार बगरू वालों के रास्ते की जानिब से मोहर्रम की 9 और 10 तारीक को छबील लगाकर और लंगर, पानी और शरबत तस्लीम करी गई। इमाम हुसैन की याद में हर मुसलमान रोज़ा रखता है सब को रोज़ा खुलवाया जाता है।