सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। स्थानीय संघ मौजमाबाद के स्काउट/गाइड द्वितीय सोपान/तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिवस में बच्चों की सम्भाल के लिए प्रभारी सहायक जिला आयुक्त राकेश गढ़वाल पधारे।बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश गढ़वाल ने कहा कि स्काउटिंग से अपने सद्गुण आयेंगे और आप स्वयं को अन्य बच्चों से अलग महसूस करेंगे। बच्चों को सेवा का महत्व भी समझाया।
मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट राजस्थान के कॉर्डिनेटर महोदय कौशल सत्यार्थी और महा सचिव दुर्गा वर्मा भी शिविर मे पधारे,स्थानीय संघ सचिव चोगेश कुमार गोठवाल ने प्रभारी सहायक जिला आयुक्त महोदय, का आभार व्यक्त किया,इस दौरान दिमाग लगाओ इनाम जीतो के तहत वर्गो सेवा संस्थान, व
एल ,एन, वृद्धाश्रम की ओर से बच्चों को पारितोषिक पुरस्कार दिया गया,शिविर संचालक डॉक्टर राजेंद्र कुमार मीणा,सहायक सचिव प्रमोद कासोटिया,संयुक्त सचिव बेअंत कौर,ऋतु शेखावत,भुवनेश्वरी वर्मा,तनुजा पिंगोलिया,सीता जाट,कविता चौधरी,हेमलता चौधरी,योगेश्वरी चौधरी ,सरोज कंवर, चित्रा लक्षकार ने भी प्रशिक्षण दिया।