बजट घोषणा में विधायक यादव के द्वारा भेजी गई डिमांड में शाहपुरा में

www.daylifenews.in
जयपुर/शाहपुरा। विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रत्येक मुद्दे को मैंने विधानसभा के प्रथम सत्र से ही लगातार उठाने का प्रयास किया है।
आज बजट घोषणा 2025-26 में भेजी गई डिमांड में से शाहपुरा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, महाविद्यालयो में नवीन संकाय खोलने की घोषणा हुई। परंतु बड़ी विडंबना है कि क्षेत्र के शाहपुरा व मनोहरपुर निकाय में सीवरेज, अमरसर व खेजरोली उपतहसील को तहसील में करमोन्न्त करने, खेजरोली को नगरपालिका में क्रमोन्नत करने तथा पेयजल की विकट समस्या होने के बावजूद भी शाहपुरा क्षेत्र के चारो बाँधो को पीकेसी-ईआरसीपी में जोड़ने की घोषणा नहीं की गई साथ ही क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा एव स्वास्थ्य व मिसिंगलिंक सड़को के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं की गई।
मेरा प्रयास रहेगा की सरकार इनको पूरक बजट में शामिल कर इनकी घोषणा करे।यह बजट पूरी तरह ऊँट के मुँह में जीरे के समान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *