अनिश्चितकालीन हडताल पर ऊतरे कंपनी कार्मिक

एफआरटी कर्मचारी वेतन वृद्धि समेत बकाया एरियर को लेकर
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर जिले समेत आसपास के क्षैत्र में विद्युत निगम के तहत कार्यरत एफआरटी कर्मचारियों ने वेतन और एरियर को लेकर विरोध जताया।
शाहपुरा बिजली ग्रेड में शाहपुरा, मनोहरपुर, राडावास, विराटनगर के कार्मिकों ने विरोध जताते हुए पैदल मार्च निकाला। शाहपुरा विधायक मनीष यादव के नाम कांग्रेस ब्लाँक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी को मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। कार्मिकों ने कहा कि यदि कंपनी ने हमारी मांगे नही मानी तो भूख हडताल पर करेगें।जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
प्राप्त जानकारी के एफआरटी टीम के कर्मचारी पिछले लगभग आठ वर्षों से ठेका आधारित कंपनियों के माध्यम से विभाग में कार्यरत है अभी वीजन प्लस कंपनी को टेंडर दे रखा है।जो न तो समय पर वेतन वृद्धि का लाभ मिला और न ही पिछली सरकार द्वारा घोषित 26 रूपये प्रतिदिन की न्यूनतम वेतन बढोतरी का भुगतान किया गया है।
विरोध जताते समय कार्मिक उमेश सैनी, रामावतार यादव,नरेश जाट,राहुल रूंडला,मुकेश स्वामी,रूघवीर यादव, मनीष यादव,नरेश शर्मा, कमलेश सैनी,कृष्ण सैनी, अशोक जाट,बृजेश चौधरी,जलेंद्र जाट,रूडा देवंदा,ग्यारसी लाल यादव, राजू शर्मा,रामनिवास यादव समेत काफी कार्मिक मौजूद रहे।
कार्मिकों की मुख्य मांगे :
लाइनमैन का मासिक वेतन 21हजार तथा हेल्पर का 18 हजार करने, हर शिफ्ट में रेस्ट रिलिवर की नियुक्ति करने, अनुभव प्रमाण पत्र न देने पर कंपनी को बाध्य करने, कर्मचारियों को आवश्यक सेफ्टी उपकरण मुहैया कराने,एफआरटी टीम को केवल एलटी लाइन कार्य सौपने, गाडियों पर ड्राइवर नही होने पर लाइनमैन ही ड्राइवरी कर जान जोखिम मे डाल रहे हैं समेत 13 मांगो को हडताल पर उतर गये है।
कार्मिकों ने बताया कि लाइनमैन को केवल 8155 और हेल्पर को 6552 की अल्प वेतन राशि दी जा रही है, जो मौजूदा मंहगाई में पर्याप्त नहीं है।कंपनी की ओर से कार्मिकों का ईएसआई और पीएफ भी ठीक से मेंटेन नही किया गया।
7 दिन का अल्टीमेटम, भूख हडताल करेगे कार्मिक : कार्मिकों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी 7 दिवस मे निस्तारण नही होता है तो कंपनी के खिलाफ भूख हडताल पर रहकर विरोध जतायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *