
आरोपी के कब्जे से 100-100 रुपये के 21 जाली नोट जप्त किये
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। भारतीय जाली नोट सप्लाई करने के मामले में पुलिस थाना जोबनेर ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस ने 100 रुपए के 21 जाली नोट भी जप्त किए हैं। थाना अधिकारी जोबनेर सुहेल खान के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आनन्द शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया है कि जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ व भारतीय जाली नोट छापने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे। कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारीगण को निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो अभी आसलपुर से पहले एक दुकानदार से 100 रुपये के जाली नोट का सामान खरीद कर आसलपुर फाटक की तरफ पैदल भाग गया है, जिसके पास काफी मात्रा में जाली नोट हो सकते हैं। सूचना पर पुलिस टीम आसलपुर फाटक से करीब 100-200 मीटर पहले जोबनेर रोड़ पर पंहुची और नाकाबंदी कर एक व्यक्ति अशोक कुमार पुत्र स्व. श्रवणलाल वर्मा जाति बलाई उम्र 34 साल निवासी लालासर बावडी थाना रेनवाल जिला जयपुर के कब्जे से 100-100 रुपये के 21 भारतीय जाली नोट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। आरोपी ने इससे पूर्व भारतीय जाली मुद्रा किन किन व्यक्तियों को, किन किन स्थानों पर और कितनी मात्रा में कूट रचित भारतीय मुद्रा सप्लाई की है, साथ ही इसके गिरोह में अन्य कौन कौन अपराधी शामिल है इस संबंध में भी पूछताछ व अनुसंधान जारी है। साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील है कि कूट रचित भारतीय मुद्रा मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें। जाली भारतीय मुद्रा भारतीय अर्थव्यवस्था के विरूद्ध एक बड़ा षड़यंत्र है जिसे रोकने में सहयोग करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। कूट रचित मुद्रा के प्रचलन को रोकने में नागरिकों का सहयोग अत्यन्त महत्वपूर्ण है।