अंतरराष्ट्रीय कला पर्व का आगाज नवाबी नगरी टोंक में

अरशद शाहीन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
टोंक।टोंक मे होगा कला कुम्भ का भव्य आयोजन*अंतर्राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयॉन टोंक 2025 का आगाज़ बुधवार को बाल कला उत्सव के रूप में हुआ, कार्यक्रम प्रभारी शाइस्ता खान ने बताया कि टोंक शहर के निजी एवं राजकीय विद्यालयों से 200 से अधिक बच्चों ने बाल कला उत्सव में भाग ले कर मन की भावनाओं को शीट पर बिखेरा। बारां जिले से अतिथि के रूप में टोंक पधारे असिस्टेंट प्रोफेसर शमशाद अली और विवेक नागर ने बच्चों के लिए कला पर्व समिति को प्रोत्साहन राशि भेंट करते हुए बाल कला संयोजक शाइस्ता खान को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जिससे बच्चों का सृजनात्मक एवं कलात्मक विकास हो सके।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक कलाकार भाग लेंगे तथा चित्रकला, मूर्तिकला आदि का प्रदर्शन करेंगे। कलापर्व प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में भाग लेने के लिये लगभग 500 कलाकारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। कलापर्व मे भारत सहित नेपाल, रूस आदि देशों के कलाकार शिरकत करेंगे।
भारत के राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, असम आदि राज्यों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कलाकार इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, बांसवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, नाथद्वारा, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक आदि स्थानो के कलाकार इस कला कुम्भ मे डुबकी लगायेंगे। कार्यक्रम में अतिथि कलाकार हीरालाल गोहिल, वरिष्ठ चित्रकार अहमदाबाद, गुजरात एवं रितु जोहरी विभाग अध्यक्ष विजुअल आर्ट जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर अतिथि महिला चित्रकार रहेंगे।
कार्यक्रम में रूस से पधारे कलाकार एवगेनी लोबानोव, मारिया चिस्तोखिना, अनास्तासिया ग्रिशन, अनास्तासिया बेस्पालोवा, मरीना मामाडालियेवा, सोफिया शमनोवा विशेष अतिथि होंगे।कलापर्व में श्रेष्ठ कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। अभिज्ञान कालेज के स्टाफ गण इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *