
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत श्री कृष्णा नर्सिंग कॉलेज, मनोहरपुर को B.Sc. आयुष नर्सिंग एवं DAN&P (डिप्लोमा इन आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी) कोर्स की सरकारी मान्यता प्राप्त हुई है। इस मान्यता के साथ ही कॉलेज को जयपुर ग्रामीण का पहला आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा संस्था निदेशक डॉ. राजेन्द्र यादव एवं सचिव रामकिशन यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी गईं।
संस्था निदेशक डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि “यह मान्यता शिक्षा के क्षेत्र में श्रीकृष्णा ग्रुप की प्रतिबद्धता और गुणवत्ता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य आयुर्वेद और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दक्ष एवं सेवाभावी नर्सिंग प्रोफेशनल्स तैयार करना है।”
विद्यालय स्टाफ ने इसे बाबा श्याम की कृपा, संस्था के नेतृत्व की दूरदर्शिता और सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों के विश्वास का परिणाम बताया।