
विकास कार्यों को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने लोकसभा क्षेत्र में एनएचएआई के विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रीय अधिकारी व प्रोजेक्ट डायरेक्टर की बैठक लेते हुए एनएच – 48 (जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे), एनएच-148 (मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे), एनएच-248 (जयपुर-चंदवाजी नेशनल हाईवे), एनएच – 248A (अलवर तिराहे-विराटनगर नेशनल हाईवे) से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास विषयों पर विस्तार से चर्चा कर निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचएआई सहित अन्य प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं निर्धारित समय – सीमा में पूर्ण करने के दिशा – निर्देश दिए, जिससे जयपुर ग्रामीण एवं प्रदेश की आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाया जा सके।
भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि शाहपुरा पुलिया के कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि आमजन को अधिकतम सुविधा और बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके। जयपुर ग्रामीण एवं प्रदेश की जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप, व्यावहारिक तथा समय-सीमा में पूर्ण किए जा सकने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित किए जाएँ, ताकि जयपुर ग्रामीण एवं प्रदेश का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।