
वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकल को भी किया जप्त
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। खेतों की रखवाली के काम में आने वाली झटका मशीन, बैटरी विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में बावरिया गैंग के दो शातिर चोरों को पुलिस थाना नरैना ने गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना के मामले में रामनारायण जाट पुत्र पोलूराम जाति जाट निवासी पिगुंन थाना नरायना जिला जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई करवाई थी कि मेरा खेत खाजपुरा में स्थित है जहां से रात्रि को मेरे खेत में लगी औजस कम्पनी की झटका मशीन व ब्लैक कलर की रोबूस्ट कम्पनी की बैट्री चोरी हो गयी है। रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु रजनीश पूनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू, अनुपम मिश्रा वृताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन तथा थानाधिकारी नरैना धर्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा खेती की रखवाली मे काम आने वाली झटका मशीन व बैटरी एवं विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले बावरिया गैंग के मुख्य सरगना आरोपी हरि उर्फ नानू पुत्र लक्ष्मण जाति बावरिया उम्र 22 साल निवासी बावरियो की ढाणी सिरोही खुर्द थाना नरेना जिला जयपुर सहित एक अन्य आरोपी सरदार पुत्र बन्ना उर्फ सुवा जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी निवासी पीथ्यावास हाल बोकडावास थाना नरेना जिला जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनो मुल्जिमानों द्वारा अपने अन्य साथियो विश्राम बावरिया व नन्दाराम बावरिया के साथ मिलकर ईलाका थाना रुपनगढ (अजमेर), थाना कालवाड (जयपुर शहर), थाना साभंरलेक, थाना नरेना में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है जिनसे अन्य वारदात खुलने की सम्भावना है। थाना अधिकारी नरेना धर्म सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी हरि उर्फ नानू बावरिया अपने साथी नन्दाराम बावरिया विश्राम बावरिया के साथ मिलकर दिन में खेतों में रेकी करते है एवं रात्रि में चोरी की वारदात को अन्जाम देते हैं। इसके अलावा फरार आरोपी नन्दाराम पुत्र लाला जाति बावरिया निवासी सिरोही खुर्द थाना नरैना विश्राम पुत्र बन्ना उर्फ सुवा जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी निवासी पिथ्यावास हाल बोकडावास थाना नरेना जिला जयपुर की तलाश जारी है