
मोहम्मद फ़रमान पठान
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता श्री राकेश कुमावत ने अपने सुपुत्र तियांश के जन्मदिन पर 33/11 केवी जीएसएस मनोहरपुर में वृक्षारोपण कर खुशी मनाई है।
उल्लेखनीय है कि कुमावत साहब कर्तव्य निष्ठ परिश्रमी ईमानदार है ये उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाते हैं और जयपुर डिस्कॉम को लाभ पहुंचाते है कर्मचारियो का सदेव ख्याल रखते हैं।
ये अपने सुपुत्र के जन्मदिन पर अपने घर पर विद्युत् रौशनी कर के घर को सजाते हैं और अपने मिलने वाले लोगों को दावत पर बुलाते हैं और सुपुत्र का केक काटते है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष जन्मदिन पर पेड़ इसलिए लगाते हैं क्योंकि पेड़ हमें लाखों रुपए का ऑक्सीजन देता है पेड़ों की कमी से मानसून का वातावरण गड़बड़ा गया है! पेड़ो में पानी देने की जिम्मेदारी ओम प्रकाश सैनी को दी गई है।