
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शिव नवयुवक मंडल कुम्भावास शाहपुरा (जयपुर) कमेटी के तत्वाधान में नंदी नाथ धाम कुम्भावास से लोहार्गल में कावड़ लेने के लिए गए हुए युवाओं की टीम जैसे ही वापस आई तो ग्राम वासियो के द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया।
अध्यक्ष रूड़ा राम पायला ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान 16 जुलाई से 21 जुलाई तक शिव का जल अभिषेक किया जाएगा। गुरु हरीराम पायला और महंत सावंतराम पायला मंदिर निर्माण कमेटी सदस्य की उपस्तीथि में ये कार्य किया जाएगा।
कार्यकर्ता बाबूलाल और प्रहलाद ने बताया कि शैतान, कृष्ण, शुभम, मनीष, रामावतार, लोकेश,कृष्ण, सुनील, मनीष, रोहित, दीपेंद्र, सचिन, हरफूल, हेमंत, राकेश, विजय, कृष्ण, अमित, पप्पूराम, सचिन, इन्द्राज, रवि, पवन, रामसिंह, भिवाराम, इन्द्राज, हंसराज, सचिन आदि कावड़ यात्री कावड़ लेकर आएं।