खोखर ने किया हरसहाय मीणा का स्वागत

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जमवारामगढ़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोखर ने अपनी टीम के साथ हरसहाय मीणा और जुगल किशोर मीना का स्वागत किया। दोनों नेताओं को साफा बांधकर और माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया।
स्वागत समारोह में मौजूद रहे नेता
जमील खान खोखर के साथ रहमत खान मिलर, डॉक्टर ताहिर खान, जाहिद खान खोकर, इनायत खान, शेख बुंदू खान और सीलर भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने हरसहाय मीणा और जुगल किशोर मीना को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
जमील खान खोखर की नेतृत्व क्षमता और उनकी टीम की एकजुटता ने स्वागत समारोह को सफल बनाया। इससे पहले भी जमील खान खोखर ने हजरत हसन पीर चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह के सालाना मेले में चादर पेश कर अमन चैन की दुआएं की थीं। उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम लगातार सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *