
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर दीगराज सिंह शाहपुरा शुक्रवार को शाहपुरा चौपड़ स्थित हवेली में आमजन से रूबरू हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे।
इस दौरान कुंवर दीगराज सिंह ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मुद्दों का निवारण किया। वहीं, जिन समस्याओं का समाधान तुरंत संभव नहीं था, उनके शीघ्र निवारण का आश्वासन भी दिया।
उनकी तत्परता और संवेदनशीलता से संतुष्ट आमजन ने आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार, हर सप्ताह बड़ी संख्या में लोग हवेली पहुँचकर अपनी फरियाद रखते हैं और यहाँ से उन्हें समाधान की उम्मीद भी मिलती है।