
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। कोरोना काल के समय से सांभर से अजमेर और अजमेर से सांभर रोडवेज बसों के बंद पड़े संचालक को फिर से बहाल कराने में मां शाकंभरी के भक्त और नंदीकेश्वर मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप व्यास के प्रयास एक बार फिर से रंग लाए हैं। इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि व्यास ने पहले भी सांभर को निवर्तमान सरकार के समय जो सौगाते दिलवाई है वह किसी से छिपी नहीं है। सांभर से अजमेर और अजमेर से सांभर बसों के संचालन को शुरू करवाने की सोशल मीडिया पर की गई पुकार को भले ही बड़े राजनेताओं ने नजर अंदाज कर दिया हो, लेकिन दिल से की गई इस पुकार को और क्षेत्र की जनता की मार्मिक पीड़ा को समझते हुए उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और बाकायदा महज कुछ दिनों के अंतराल में ही वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया व संबंधित मंत्री से वार्ता कर रोडवेज बसों के संचालन के लिए आदेश भी प्रसारित करवा दिए, यह आम लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह बताना जरूरी है कि विगत 5 साल में पूर्व विधायक की ओर से यदि प्रयास किए जाते अथवा वर्तमान सरकार से गुहार लगाई जाती तो जनता को यह दंश नहीं झेलना पड़ता। जिन राजनेताओं के जिम्मे यह काम था और लोकल लीडरशिप संभाल रहे कार्यकर्ताओं का जो दायित्व था उससे तो वह पूरी तरह से विमुख रहे ही साथ समर्पण की भावना से भी दोनों ही दलों के नेता पूरी तरह से खाली दिखे, खाली दिखे मतलब अंदर से खोखले हैं जो सत्य को स्वीकार करने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं। रोडवेज बसों का संचालन शुरू करवाने के आदेश होने पर क्षेत्र में जबरदस्त हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है। इस संबंध में मुख्य प्रबंधक अजमेर आगार के पत्र क्रमांक 1706 दिनांक 14 जुलाई 2025 को आदेश प्रसारित किया है जिसके अंतर्गत अजमेर से सांभर वाया किशनगढ़, दूदू नरेना प्रातः 7:00 बजे, सांभर से अजमेर प्रातः 10:00 बजे, अजमेर से सांभर दोपहर 1:00 बजे तथा इसी प्रकार सांभर से अजमेर सायं 4:00 बजे बसों का विधिवत संचालन होगा।