
जगदीश प्रसाद अग्रवाल की पुण्य याद में
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। खोरा रोड पर स्तिथ सुप्रीम गैस एजेंसी के कार्यालय में आज एक सादगीपूर्ण, मगर गहरी भावना से भरा आयोजन हुआ। प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने पिता, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मनोहरपूर स्वर्गीय जगदीश प्रसाद अग्रवाल की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर, राजनीतिक, सामाजिक, और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उनके स्टाफ ने मिलकर उस शख्स को श्रद्धांजलि दी, जो “कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, और दयालु” होने का एक आदर्श था।
जगदीश प्रसाद अग्रवाल एक ऐसा नाम था, जिसने अपने हर कदम से यह साबित किया कि सच्ची सेवा का मतलब है — बिना रुके, बिना थके, लोगों के दिलों में उतरना। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दी। उनकी ईमानदारी ने हर मुश्किल को पार किया, उनके परिश्रम ने समाज को प्रगति की राह दिखाई, और उनकी दया ने हर जरूरतमंद को सहारा दिया।
इंद्र कुमार अग्रवाल ने भावुक होते हुए कहा, “पिताजी की याद में, हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।” इसी भावना के साथ, उन्होंने लोहानी न्यूज सर्विस को एक लैपटॉप देने की घोषणा की — एक ऐसा कदम, जो पत्रकारिता और समाज के बीच की कड़ी को मजबूत करेगा, ठीक वैसे जैसे जगदीश प्रसाद जी ने किया था। उपस्थित लोगो ने कहा कि “एक ऐसे नेता, एक ऐसे सेवक, जिन्होंने अपना हर पल दूसरों के लिए जीया। जगदीश प्रसाद अग्रवाल की आत्मा अमर रहे, और उनकी प्रेरणा हम सबके दिलों में सदैव जलती रहे।” इस अवसर पर डॉक्टर शिवांश अग्रवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।