व्याख्याता गौरव कुमारी का समृद्धि 2026 में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

पीएम श्री बापू नगर में हर्ष का माहौल
www.daylifenews.in
भीलवाड़ा। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयबापूनगर की प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत जीव विज्ञान की व्याख्याता गौरव कुमारी का चयन समृद्धि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता आगामी 25 से 30 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न राज्यों से चुने हुए प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पांच प्रतिभागियों में अपना स्थान बनाया।
गौरव कुमारी ने बताया कि यह सफलता स्थानीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन स्टाफ के निरंतर सहयोग एवं विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षिक वातावरण का परिणाम है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की यह चयन शिक्षा विभाग भीलवाड़ा के लिए गर्व की बात है और इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
गौरव कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में जारी है। विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य लव कुमार जोशी एवं लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि गौरव कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर संस्था व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *