आध्यात्मिक विरासत का एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने प्रस्तुत किया नाटक ‘युगपुरुष’

www.daylifenews.in
नई दिल्ली। LNJ Bhilwara Group ने नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में एक नाटक- युगपुरुष का आयोजन किया। गुरू-शिष्य के दिव्य संबंध से प्रेरित इस नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 600 सीटों वाला ऑडिटोरियम हाउसफुल रहा, दर्शकों में नाटक को लेकर उत्साह साफ झलक रहा था।
इस अवसर पर एल.एन. झुनझुनवाला ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और थिएटर प्रशंसक एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं। रंगभूमि ने इससे पहले भी श्री अरबिंदो के जीवन को खूबसूरती से चित्रित किया है और युगपुरुष के साथ उन्होंने एक बार फिर से इतिहास एवं आध्यात्म को मंच पर जीवंत कर दिया है। विवेकानंद ने आत्म-खोज एवं सेवा का जो संदेश दिया वह आज के समाज में बेहद प्रासंगिक है। हम विवेकानंद के इसी संदेश को नाटक के ज़रिए दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे।’’
ठाकुर रामकृष्ण परमहंस के जीवन से प्रेरित, एल.एन. झुनझुनवाला, 65 वर्षों से रामकृष्ण मिशन के साथ जुड़े हुए हैं। वे दर्शकों के लिए ऐसा नाटक लाना चाहते थे जो गुरू एवं शिष्य के बीच के पवित्र बंधन पर रोशनी डाले। इसी विचार के साथ उन्होंने लेखक एवं निर्देशक जे.पी. सिंह को नाटक की कहानी लिखने के लिए मार्गदर्शन दिया। दिल्ली के जाने-माने थिएटर ग्रुप रंगभूमि ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ मंच पर नाटक का प्रदर्शन किया। गौरतलब है रंगभूमि 1992 से थिएटर में सक्रिय है और पिछले सालों के दौरान कई बेहतरीन नाटक पेश कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *