
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। व्ययोवृद्ध परम सम्मानीय सत्तायु स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद बजाज के सपुत्र महेश चंद बजाज ने गरीबों को कम्बल व कपड़े वितरण करवाए है बजाज को दिखावा बिल्कुल भी पसन्द नही है ये गुप्त दान करके खुश रहते है इनका दिल आसमान से बड़ा और समुंदर से गहरा है ये दिल के बहुत बड़े अमीर है इनकी चौखट पर दुःखी या गरीब जो भी मांगने जाते है कभी भी खाली हाथ नही लौटते हैं।
सामूहिक विवाह सम्मेलन विद्यालय गरीबो की बढ़ चढ़कर मदद करते है इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि ईनको दिखावे से परहेज़ है जबकि लोग एक रुपया भी देते है तो फोटो खींचकर ढिंढोरा पीटते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा के राजकीय उप चिकित्सालय, मोक्षधाम, घासीपुरा गौशाला निर्माण व अग्रसेन भवन के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाजसेवी व गौ रक्षक शाहपुरा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद बजाज भी दयालु इंसान थे। महेश चंद बजाज भी अपने पिताजी की तरह सबका भला करते रहते है।
ग़रीब व जरूरतमंदों ने कहा कि महेश चंद बजाज की गरीबों की सेवा करने की भावना सचमुच प्रेरणादायक है। बजाज ने गरीबों को कम्बल और कपड़े वितरण करके उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। यह दिखाता है कि वे दिल से अमीर हैं और दूसरों की मदद करने में विश्वास रखते हैं। उपस्तीथ लोगो ने कहा कि बजाज जी की यह पहल न केवल गरीबों के लिए मददगार है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देती है। उनकी इस सेवा भावना को सलाम!