मनोहरपुर पुलिया पर बड़ा हादसा, चालक के दोनों पैर फ्रैक्चर

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र की सकरी पुलिया पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। तेज टर्न लेने के दौरान ट्रेलर में लोड भारी मशीनें अचानक चालक पर गिर गईं, जिससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गए।
जानकारी अनुसार इस्माइल खान पुत्र सुबराती खान, निवासी नसीराबाद, 18 नवंबर शाम करीब 7:30 बजे ट्रेलर लेकर भिवाड़ी से अजमेर की ओर जा रहा था। ट्रेलर में भारी मशीने भरी हुई थीं। मनोहरपुर की सकरी पुलिया पर मोड़ लेते समय ट्रेलर का संतुलन बिगड़ा और लदी हुई मशीनें सीधे चालक के ऊपर जा गिरीं।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए NHAI की 1033 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस चालक रामू गुर्जर और ईएमटी आकाश शर्मा मौके पर देर किए बिना पहुंचे और गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार देकर निम्स अस्पताल भिजवाया। एंबुलेंस चालक ने बताया कि दुर्घटना में इस्माइल खान के दोनों पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए हैं और हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *