
प्रश्न एवं संदर्भ समिति की बैठक में शाहपुरा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर मंथन
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान विधानसभा के मीटिंग सभागार में आयोजित प्रश्न एवं संदर्भ समिति की महत्वपूर्ण बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में शाहपुरा विधायक यादव ने अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी प्रमुख समस्याओं एवं आवश्यकताओं को मजबूती से उठाया। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित भी किया।
विधायक यादव ने मीटिंग में शाहपुरा में उपजिला एवं ट्रॉमा अस्पताल का शीघ्र निर्माण कराया जाने, उपजिला अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक में क्रमोन्नत करने,अमरसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के जीर्ण-शीर्ण भवन का पुनर्निर्माण शीघ्र कराया जाने, शाहपुरा क्षेत्र के PHC, CHC और उपजिला अस्पताल में डॉक्टर्स व स्टाफ के रिक्त पदों को भरने, साथ ही फार्मासिस्ट के स्वीकृत कैडर का पुनर्गठन किया करने, सीएचसी मनोहरपुर के लिए नवीन भवन निर्माण हेतु बजट आवंटन करने, सब सेंटर तिगरिया को PHC में क्रमोन्नत कर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अम्बरीष कुमार, तथा समिति के अन्य माननीय सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक यादव ने कहा….
स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकता है, और हम हर स्तर पर इसके लिए सतत प्रयासरत हैं।