विद्युत विभाग की मेहनत से दीपावली पर रोशनी में नहाया मनोहरपुर

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर) जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता सुरेश चंद्र गर्ग के मुख्य आतिथ्य व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव की अध्यक्षता में तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एच टी एम) शाहपुरा के सहायक अभियंता आशीष डंगायच के विशिष्ट आतिथ्य में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता सुरेश चंद्र गर्ग ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखे इसके बिना भारत देश तरक़्क़ी नही कर सकता है। उन्होंने कहा कि निगम को लाभ पहुचाए व उपभोक्ताओं को राहत देते हुए निगम के नियमानुसार सावधानी पूर्वक कार्य करे।
इस अवसर पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एच टी एम) शाहपुरा के सहायक अभियंता आशीष डंगायच, कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव, कनिष्ठ अभियंता खोरा लाडखानी की पूरी टीम की दीपावली पर सराहनीय सेवा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *