
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के चौकी के पास मंगलवार तड़के मनोहरपुर थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर बड़ा एक्शन लिया। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक मनोहरपुर से नवलपुरा मोड़ और नवलपुरा मोड़ से मनोहरपुर मार्ग की सड़क चौकी के पास की ओर आने-जाने वाले वाहनों की सख्त नाकाबंदी की गई।
थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुल 45 वाहनों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 9 वाहनों के मौके पर ही चालान काटे गए।
इस दौरान पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति को अमल में लाना है, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही को रोका जा सके।