
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्वर्णकार समाज की ओर से जयपुर के बिरला सभागार, स्टैचू सर्किल सेंट्रल पार्क में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा रहे। इस मौके पर मनोहरपुर के धर्मेंद्र कुमार बैराडिया को भामाशाह सम्मान तथा उनके पुत्र नवीन बैराडिया को उच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। समारोह के बाद समाज के सभी आगंतुकों को भोजन प्रसादी भी वितरित की गई। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।