



www.daylifenews.in
अहमदाबाद/जयपुर। अहमदाबाद के जानेमाने कारोबारी शम्सुद्दीन के फरजंद अमीन का निकाह 600 साल पुरानी अहमदशाह मस्जिद में काजी मुश्ताक ने पढ़ाया और वहां उपस्थित तमाम लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को अपनी दुआओं एवं आशीर्वाद से नवाज़ा।
इस अवसर पर शम्सुद्दीन एवं उनके परिवारजनों को लोगों ने मुबारकवाद दी। जयपुर से शादी में शरीक हुए पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान एवं अनेक शख्सियतों ने इस मुक़द्दस मोके पर वैवाहिक जोड़े की खुशहाल जीवन एवं दीर्घायु की दुआए मांगी।