
www.daylifenews.in
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 108वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला, ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटियों द्वारा आज स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, सेमिनार, पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामसिंह कस्वा, राजेश चौधरी, सचिव सूरज बागड़ा, जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी, र्मेन्द्रसिंह राठौड़, श्रीमती मन्जू शर्मा, सुनील शर्मा, गिरिराज गर्ग, प्रद्युम्न सिंह राठौड़, श्रीमती शकुन्तला शर्मा, गोपाल नावरिया, अब्दुल हफीज जयपुरी, श्रीमती योगिता शर्मा, नितिन व्यास, सुनील आमेरिया, राजेन्द्र आर्य, विक्रम स्वामी, धनसिंह नरूका, हवासिंह बुगालिया, रमेश कुमावत, शरीफ खान, प्रशान्त उपाध्याय, महबूब खान, कमल वाल्मीकि, रामकरण कुमावत, राजेन्द्र शर्मा, राजू खान, राजेश पाण्डे, कजोड़ सैनी, सत्येन्द्रसिंह जादौन सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. श्रीमती इन्दिरा गॉंधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि दी।