
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया बजट ऊंट के मुंह में जीरा समान है यह बजट युवाओं के सपने को तोड़ने वाला किसानों को कमजोर करने वाला व्यापारी एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए धोखा साबित होगा। जगदीश मीणा प्रदेश कांग्रेस सचिव राजस्थान पत्रकारों से मुलाकात करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश मीणा ने कहा कि जब राजस्थान की सरकार बनी तो युवाओं को बहका कर कहा गया था कि युवाओं को रोजगार एवं युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन सरकार ने रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए नहीं किसानों का कर्ज माफी कराया गया और नहीं महिलाओं को कोई विशेष योजना दी गई। व्यापारियों को भी इस बजट से कोई लाभ होने वाला नहीं है इस बजट की हम निंदा करते हैं।