
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ताला कस्बे से निकलने वाला जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाईवे (52) में चल रहा अटल पथ सड़क की चौड़ाई करण को लेकर प्रशासन द्वारा ताला चौकी पर सीएलजी सदस्यों एवं ग्रामवासियों की मीटिंग ली गई। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि 10 मीटर नहीं होकर 8 मीटर के लिए बोला गया ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि 10 मीटर में बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है मकान-दुकान टुट रहे हैं कई गरीब मजदूर वर्क लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं बचेंगे, ग्रामीणों ने 8 मीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए बोला गया। स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए बोला गया। प्रशासन द्वारा 9 मीटर तक चौड़ीकरण रखने की बात कही, सड़क चौड़ीकरण के लिए टीम गठित कर , रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही कि जाएगी।
PWD सहायक अभियंता अमित शर्मा ने कहा कि नियमानुसार हमने 10 मीटर पर चिन्हित किया गया है, 7 मीटर सड़क , दोनों तरफ साईड नाली, इंटरलोकिंग ब्लाक के लिए जगह होती है जिसको लेकर हमने 10 मीटर पर चिन्हित किया गया है। इस दौरान जमवारामगढ़ एसडीएम ललित मीणा, तहसीलदार रामधन बिश्नोई, शाहपुरा एएसपी रघुवीर सिंह, जमवारामगढ़ डिप्टी रामकिशन बिश्रोई, रायसर थानाधिकारी हेमराज सिंह, ताला चौकी कांस्टेबल गोकुल कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, गिरदावर रामजीलाल मीणा, ताला पटवारी चन्द्रप्रकाश मीणा, जयचन्दपुरा पटवारी देवेन्द्र, पटवारी मुकेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, कनिष्ठ लिपिक हेमचन्द मीणा,ताला सरपंच अमीर खां शेख़, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।