मनोहरपुर नगर पालिका में सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की बैठक

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगर पालिका के परिसर में पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत की मौजूदगी व थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों, शांति समिति व सुरक्षा सखी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने उपस्थित लोगों को अवगत करवाया कि पहलगांव में आतंकी हमला दुःखद घटना है किंतु ग्रामीण आपस मे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट व कमेंट्स किए जा रहे है जिससे समाज में मन मोटाव हो रहे है।
ऐसे लोगो को समझने की आवश्यकता है मनोहरपुर में भी ऐसे कई मामले देखने को मिले है जिनमें सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट डाली गई हैं सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की पोस्ट डालना कानून अपराध है।ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों से कहा है कि वह अपने अपने मोहल्लों वार्डो के लोगो से समझाइश करे और आवश्यकता पड़ने पर उनको बुलाए।
इस दौरान उन्होंने कस्बे में कोई भी रैली निकालने से पूर्व उनकी जानकारी व्यवस्थित रूप से उपखंड अधिकारी शाहपुरा व स्थानीय थाना पुलिस को देकर अनुमति ले। बैठक में उपस्थित अशोक व्यास ने बताया कि 29 अप्रैल को परशुराम जयंती पर जुगल जी के मोहल्ले से ब्राह्मण धर्मशाला तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
भगवान सहाय बेनीवाल ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर सांप्रदायिक सद्भाव से कार्य कर सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए मेसेज देना है। इस दौरान व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी व वर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया कि बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक आम रास्ता में पूरी तरह से जाम की स्थिति रहती हैं जिसके लिए व्यापारियों से समझाइश कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए।
पुलिया के नीचे वाहनों के आगे पीछे खड़े रहने से जाम रहता है जिससे भी निजात दी जाए। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने सभी लोगों से कस्बे में शांति बनाए रखने व एकजुटता के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़े रहने के लिए कहा ।
इस दौरान भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई,भाजपा मंडल सहयोजक जमील खान चौहान,पूर्व पार्षद पुरणमल बेनीवाल, संपूर्णानंद शर्मा, बी एस बेनीवाल, उमेश यादव, अशोक व्यास, डीके सोनी, पार्षद विकास कुमावत, पार्षद वसीम खान, पार्षद नीलम नायक, पार्षद अनीता कासौटियों, शंकर प्रजापत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *