प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत के शीर्ष नेतृत्व की मीटिंग जोधपुर में सम्पन्न

www.daylifenews.in
जोधपुर/जयपुर। जोधपुर संभाग एवं राज्य के विभिन्न जिलों से पधारे तेली महापंचायत के शीर्ष नेतृत्व की मीटिंग जोधपुर में अशरफ अली खिलजी संरक्षक महापंचायत की सदारत में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने शिरकत की इस से पूर्व आरको का जगह जगह स्वागत किया गया। आरको के साथ रमजान जी अकबर अली मंसूरी इरफान खान भी मौजूद रहे। इससे पूर्व जोधपुर सर्किटेट हाउस में जन नायक पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से भी मुलाकात हुई जिसमें तेली समाज के समस्त घटकों सहित हमेशा गहलोत साहब के समर्थन की बात कही साथ आरको ने समस्त जिलों के तेली समाज के कर्मठ कार्यकर्ता की सूची गहलोत साहब को सौंपी।
तत्पश्चात अशरफ अली खिलजी ने जिम्मेदारों से संपूर्ण राज्य में अपनी क्षमता अनुसार समाज को शिक्षित करने एवं समाज में फैली बुराइयों के विरुद्ध एकजुट हो कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अब्दुल लतीफ आरको ने फिजूल खर्च रोकने की अपील की तथा पैसे का इस्तेमाल उपयुक्त समय और उपयुक्त स्थान पर करने की बात कही साथ ही आरको ने इस तरह जिम्मेदारों की मीटिंग की प्रत्येक जिले में आवश्यकता बताई,ताकि जिलों में कार्य को गति मिल सके,इस से पूर्व जोधपुर संभाग के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। मीटिंग में अब्दुल वहीद गजधर टीम के साथ पधारें। तत्पश्चात स्थानीय समाजसेवी की शादी में शिरकत की। उल्लेखनीय है कि पहले से तेशुदा कार्यक्रम के अंतर्गत मोहमद अतीक साहब से खुसूसी मुलाकात की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *