जाम से निजात के लिए थानाधिकारी को सौपा ज्ञापन

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। भामाशाह विमल केशुका व मनोहरपूर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी आदि व्यापारियों ने मनोहरपूर पुलिस थानाधिकारी को ज्ञापन देकर बस स्टैंड से लेकर गाँधी चौक तक बारम्बार लगते हुए जाम से निजात दिलवाने की मांग की है। केशुका व सोनी ने बताया कि टोल टैक्स की चोरी करने वाले वाहन बस स्टैंड से मोहल्ला सारवान व बिशनगढ़ मोड़ और पुलिस थाने के सामने होते हुए निकल जाते है।
ये वाहन तीव्र गति से दौड़ते है इससे आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है 1999 में एक जने की मृत्यु भी हो चुकी है कई लोग टकराकर नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है।
इधर इन वाहनों के आने जाने और ट्रैक्टर ट्रॉली बड़े ट्रक आने जाने और दूर दराज से सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्रामीण अपने वाहन लाते हैं पार्किंग के अभाव में वो दुकानों के सामने ही वाहनों को खड़ा कर देते है जिससे आए दिन जाम लगता ही रहता है बारम्बार हॉर्न के बजने से दुकानदारों के सर में दर्द होने लगता है वही ध्वनि प्रदूषण भी होता है।
कस्बे में शादियों का दौर चल रहा है जिसके कारण शनिवार को जयपुर – शाहपुरा मार्ग, शाहपुरा–जयपुर रोड, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से खोरा रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घंटों तक यातायात पूरी तरह से जाम रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शादियों के कपड़े लेने आए आसपास के गांवों व ढाणियों के लोग जैसे ही बाजार पहुंचे, सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए।
व्यापारियों का कहना है कि मनोहरपुर में आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है। ग्राहकों को बाजार तक पहुंचने में दिक्कत होती है, जिससे व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है। कई बार सीएलजी मीटिंग और नगर पालिका बैठकों में बस स्टैंड से गांधी चौक तक सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय विधायक मनीष यादव ने भी जाम की गंभीरता पर चिंता जताई थी और समाधान का आश्वासन दिया था, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक प्रबंधन की ठोस योजना नहीं बनी, तो त्योहारों और बाजार के दिनों में मनोहरपुर शहर का जाम लोगों की रोज़मर्रा की मुसीबत बन जाएगा।
सलाह
राहगीरों ने बताया कि जिन दुकानों पर सामान खरीदने के लिए जो ग्राहक आते है वो अपने साथ लाए हुए वाहनों को भी दुकान के सामने ही खड़े कर देते है जिससे जाम लगने की सम्भावना बढ़ जाती है अगर व्यापारी उनके वाहनों को खुली जगह पर खड़ा करवाए तो जाम नही लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *