
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के विभिन्न निजी विद्यालयों के संचालक बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे और शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों व समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभी विद्यालय प्रतिनिधियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए स्पष्ट कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य सर्वोपरि है और इसके लिए हर स्तर पर मजबूत कदम उठाना समय की मांग है।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधियों में—
सुरेन्द्र (सर्वोदय), दत्त (डीपीसी), महेंद्र (टैगोर), उमाशंकर (भारती), चेतन व शोएब (जीआर ग्लोबल), संजय (अशोका), रवि (राधगोविंद), अंजना (संस्कार), बजरंग (वीएच आदर्श), विकास (देव), देवेंद्र (ब्रिलियंट), विकास (विवेकानंद), रामोतार (श्याम), जितेंद्र (श्याम), दिनेश (मनोहर), राम लाल (बीपीएस) तथा राजेंद्र यादव (कृष्णा) शामिल रहे।
विद्यालय संचालकों ने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव है। विद्यालयों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उनका समाधान निकाले बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों के हित में ठोस और कारगर कदम शीघ्र उठाए जाएं। सभी प्रतिनिधियों ने इस मौके पर एक स्वर में दोहराया कि “हम सबकी एकजुटता का उद्देश्य केवल और केवल विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य है।