www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के जलदाय विभाग के सामने स्थित कब्रिस्तान में कई सालों से बंद पड़ी लाइटों को चालू करवाने को लेकर मुस्लिम समुदाय ने नगर पालिका को ज्ञापन सोपा। जिस पर तुरंत प्रभाव से पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने कब्रिस्तान की बंद पड़ी लाइट को ठीक करवाने को लेकर पालिका कर्मचारी मुरारी लाल सैनी को मौके पर भेजा।वही मुस्लिम समाज के पालिका में आए हुए शरीफ लुहार,मुबारिक लुहार,वकील लीलगर,बशीर लुहार, शाबीर लुहार ताजियादार, रमजान खान पत्रकार जाफर लोहानी के साथ मौके पर भेजा ओर लाइट को चालू करवाया गया।
इस दौरान लोगो ने बताया कि लंबे समय से बंद पड़ी लाइटों में पानी जाने से कई लाइट खराब हो गई हैं। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगो ने नगर पालिका से हाई वोल्टेज लाइट लगाने की मांग की है। ओर बताया की मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा की खंभों से केबल गायब मिले। जिसपर लोगो ने नाराजगी जाहिर की है।उन्होंने कहा कि देखरेख के अभाव में नुकसान उठाना पड़ रहा है। ओर इस कब्रिस्तान को नशे का अड्डा बनाया जा रहा है। यहां कई असामाजिक तत्व आकर बैठे रहते हैं और नशा करते हैं।जिससे उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान मुस्लिम समाज ने नगर पालिका का आभार जताया है।