मिशलिन इंडिया ने कोटा में खोला पहला मिशलिन टायर्स एंड सर्विस स्‍टोर

www.daylifenews.in
कोटा। दुनिया की अग्रणी टायर टेक्‍नोलॉजी कंपनी, मिशलिन ने आज कोटा में अपने पहले ‘मिशलिन टायर्स एंड सर्विस’ स्‍टोर की शुरुआत की है। कोटा के एरोड्रम सर्कल में स्थित यह स्‍टोर शहर के प्रमुख टायर डीलर पटेल टायर्स के साथ साझेदारी में खोला गया है।
1500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला यह नया मिशलिन टायर्स एंड सर्विस स्टोर आधुनिक ड्राइविंग जरूरतों के अनुसार टायर बिक्री, व्हील अलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, एलॉय व्हील्स की विस्तृत रेंज, कार वॉश और कार डिटेलिंग सेवाएँ प्रदान करेगा। कोटा में निजी वाहनों की बढ़ती संख्या और भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सेवा की बढ़ती माँग को देखते हुए यह साझेदारी मिशलिन की क्षेत्रीय उपस्थिति को मजबूत करती है और ग्राहकों को विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली सेवा उपलब्ध कराती है।
स्टोर का उद्घाटन हिमांशु कपूर, डिस्ट्रिब्यूशन डेवलपमेंट मैनेजर, मिशलिन इंडिया और पटेल टायर्स की टीम ने किया।
उद्घाटन के अवसर पर श्री शांतनु देशपांडे, प्रबंध निदेशक, मिशलिन इंडिया, ने कहा, “कोटा में पहला स्टोर मिशलिन की राजस्थान यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। जैसे-जैसे प्रीमियम मोबिलिटी की माँग बढ़ रही है, हमारा फोकस ग्राहकों को विश्वस्तरीय उत्पाद और सेवा अनुभव देने पर है। भारत में हमारी प्रीमियम निर्माण क्षमता और मजबूत रिटेल नेटवर्क के साथ, मिशलिन उच्च प्रदर्शन वाले टायर समाधानों को पूरे देश में सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
राजस्थान में बदलते मोबिलिटी पैटर्न के कारण, कोटा जैसे शहरों में लीशर और लाइफस्टाइल-आधारित ड्राइविंग बढ़ रही है। बढ़ते इंटरसिटी ट्रैवल ने ऐसे भरोसेमंद ब्रांड्स की माँग बढ़ा दी है, जो उच्च प्रदर्शन और प्रीमियम सेवा दोनों प्रदान करें।
48 वर्षों के अनुभव और तीन पीढ़ियों की विरासत के साथ, पटेल टायर्स कोटा में ऑटोमोटिव सेवा क्षेत्र का भरोसेमंद नाम बन गया है। शहर में इसके तीन आउटलेट्स हैं- दो एरोड्रम सर्कल और तीसरा गोबरिया बावड़ी सर्कल में। मिशलिन इंडिया और पटेल टायर्स की साझेदारी ग्राहकों के लिए प्रीमियम सेवा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *