
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा त्रिवेणी धाम के पास साईवाड मोड पर राजस्थान बलाई विकास संस्थान की ओर से संचालित बलाई समाज छात्रावास के लिए विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने 11 लाख रुपए विधायक कोष से राशी की स्वीकृति जारी की है जिसे जरूरतमंद छात्र यहां रहकर पढ़ने की अधिक सुविधा मिल सकेंगी बलाई छात्रावास के संरक्षक गणपत वर्मा के प्रयास से छात्रावास के कमरो का जीर्णोद्धार तथा परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं अन्य सुविधाओं के कार्यों का निर्माण कार्य हो सकेगा संस्थान के अध्यक्ष डॉ० बी ०डी० ने बताया उक्त राशि से छात्रावास मे विकास एवं सुविधाओं मे विस्तार होगा तथा पहले से बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत साईवाड़ को नियुक्त किया गया है यह कार्य होने से छात्रावास में जरूर मंद छात्र रहकर अध्ययन करते हैं तथा वर्तमान छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण छात्रों के रहने के लिए सुविधाओं की कमी महसूस हो रही थी वर्तमान में कॉलेज में पढ़ने वाले प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले 80 से अधिक छात्र वर्तमान में छात्रावास को लेकर अध्ययन कर रहे हैं राशि स्वीकृत होने पर संस्थान के अध्यक्ष डा० वी०डी० नैनावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर उपाध्यक्ष बल्लभ राम बुनकर उपाध्यक्ष जगदीश निझर महामंत्री राजकुमार बुनकर कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा छात्रा वास सचिव राजेंद्र कुमार बुनकर कई लोगों ने खुशी जताते हुए इस संसार के संरक्षण के गणपत वर्मा छात्रावास के विकास कार्यों के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना की।